Australia vs South Africa Champions Trophy highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मंगलवार को रावलपिंडी में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मुकाबले का रद्द करने का निर्णय लिया गया और दोनों टीमों को एक-अंक मिले। ग्रुप-बी की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका नंबर-1 और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। दोनों के पास 3-3 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अब भी पहली जीत की तलाश है।

ऑस्ट्रेलिया, जो पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े नामों के बिना टूर्नामेंट में उतरा था तो ऐसा लग रहा था कि टीम कमजोर पड़ेगी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में जोस इंग्लिश के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 350 रन का चेज करते हुए जीत हासिल की और तमाम आशंकाओं को दूर कर दिया। 

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पास उनके सभी बड़े नाम मौजूद हैं लेकिन हेनरिक क्लासेन की स्थिति पर सवालिया निशान है, जिन्हें चोट के कारण अफगानिस्तान के मैच से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, साउथ अफ्रीका के पास वैकल्पिक खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें रयान रिकेल्टन,टेम्बा बावुमा, रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्करम सब अच्छी फॉर्म में हैं। रिकेल्टन ने पिछले मैच में शतक ठोका था।  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: 1 मैथ्यू शॉर्ट, 2 ट्रैविस हेड, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 6 एलेक्स कैरी, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वार्शिस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन

साउथ अफ्रीका: 1 टेम्बा बावुमा (कप्तान), 2 रयान रिकेल्टन, 3 रासी वान डेर डुसेन, 4 एडेन मार्करम, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), 6 डेविड मिलर, 7 वियान मुल्डर, 8 मार्को जेनसन, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 लुंगी एनगिडी