Logo
India vs Pakistan Champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम भड़क गए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आधी टीम बदल डाली जाए। उन्होंने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर भी सवाल उठाए।

India vs Pakistan Champions trophy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन जारी है। रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ उसे करारी हार झेलनी पड़ी और फिर सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में खेल रही मेजबान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इसके चलते उसे पूर्व दिग्गजों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही।

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन की बड़ी हार से की थी और फिर भारत के खिलाफ भी वह हर डिपार्टमेंट में कमजोर साबित हुई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस प्रदर्शन को "टिपिंग पॉइंट" करार देते हुए टीम में बड़े बदलावों की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब युवा और निडर क्रिकेटरों को मौका देना चाहिए।

अब बड़े फैसले लेने का वक्त: अकरम
अकरम ने ‘स्पोर्ट्स सेंट्रल’ से बातचीत में कहा, 'अब बहुत हो गया। हमने इन खिलाड़ियों को बहुत मौके दिए हैं लेकिन पिछले दो सालों से हम लगातार वनडे और टी20 में हार रहे हैं। समय आ गया है कि टीम में बड़े बदलाव किए जाएं। हमें निडर खिलाड़ियों को लाना होगा। अगर 5-6 बदलाव करने पड़ें तो करें। अगले छह महीने हार भी मिले तो कोई बात नहीं, लेकिन 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करें।'

अकरम ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का आंकड़ों के साथ उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले पांच वनडे मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं और उनका औसत 60 का रहा है, जो बेहद चौंकाने वाला  है। उन्होंने कहा, 'ओमान और अमेरिका जैसी टीमें भी इस साल वनडे खेल चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी औसत 14 टीमों में दूसरी सबसे खराब है।'

चयन समिति और कप्तान पर उठाए सवाल
अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि चयन समिति, कोच और कप्तान को कटघरे में खड़ा करना चाहिए। अकरम ने कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष को चयन समिति, कप्तान और कोच के साथ बैठक करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि टीम का चुनाव किस आधार पर किया गया? खुशदिल शाह और सलमान आगा जैसे खिलाड़ी क्या भारतीय बल्लेबाजों, खासकर विराट कोहली को आउट करने में सक्षम थे? सच्चाई को स्वीकार करना होगा।'

अकरम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की इस खराब स्थिति के लिए कप्तान मोहम्मद रिज़वान भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, 'हम पहले से कह रहे थे कि टीम सही नहीं लग रही। पीसीबी अध्यक्ष ने भी चयनकर्ताओं से कहा था कि जरूरत हो तो बदलाव कर लें, लेकिन उन्होंने वही टीम रखी। इसमें कप्तान की भी गलती है। कप्तान को पता होना चाहिए कि अपनी ही परिस्थितियों में मैच जिताने वाले खिलाड़ी कौन हैं।"

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि अकरम के अनुसार 15वें-18वें ओवर तक पाकिस्तानी दर्शक स्टेडियम छोड़कर जाने लगे। पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। देखना होगा कि पीसीबी इस आलोचना को कितनी गंभीरता से लेता है और आने वाले दिनों में पाकिस्तानी क्रिकेट में क्या बदलाव होते हैं।

5379487