Cricket News: दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वनडे करियर को अलविदा कह दिया है। दुबई में मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हर का सामना करना पड़ा। इसके दूसरे दिन स्मिथ ने संन्यास लेने का ऐलान किया। स्मिथ ने करियर में 170 मैच खेले और 12 शतक लगाए हैं। वह दो बार वनडे विश्व कप विजेता भी हैं।
दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 35 वर्षीय स्मिथ ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने साथियों को अपने फैसले के बारे में बताया और बुधवार को कहा कि 'ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ गया है'। उन्होंने कहा, 'यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी और इस सफर में कई शानदार साथियों का साथ मिला। अब लोगों के लिए 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ गया है'
The two-time @cricketworldcup winner has announced his immediate retirement from ODI cricket 😲https://t.co/2E0MNR57tm
— ICC (@ICC) March 5, 2025
टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता
मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उसके बाद वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने में फोकस करूंगा। टेस्ट क्रिकेट को लेकर स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि टेस्ट में अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।'
स्मिथ का वनडे सफर
स्मिथ ने 43.28 की औसत और 86.96 प्रति 100 गेंदों पर स्ट्राइक रेट के साथ 5800 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं। 2016 में एससीजी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 164 रहा। उन्होंने 64 एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की, जिसमें 50 प्रतिशत जीत प्रतिशत रहा। इसके अलावा पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपने पहले वर्ष में इंग्लैंड और भारत के खिलाफ श्रृंखला जीतने के साथ Paul-Hadlee ट्रॉफी, कैरिबियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर त्रिकोणीय श्रृंखला जीत (दोनों 2016 में) शामिल है।
हाल ही में स्मिथ ने 2023-24 के घरेलू समर के दौरान कप्तान के रूप में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।