Logo
Pak vs ban 2nd test: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य मिला है और इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। हसन महमूद और नाहिद राणा ने बांग्लादेश के लिए कमाल की गेंदबाजी की।

Pak vs ban 2nd test: पाकिस्तान पर अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सफाए का खतरा मंडरा रहा। रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं।

बारिश और खराब रोशनी की वजह से जब खेल रोका गया, तब जाकिर हसन 31 और शादमान इस्लाम 9 रन पर नाबाद थे। इस मैच में बांग्लादेश के जीतने की पूरी संभावना लग रही। क्योंकि एक दिन का पूरा खेल बचा है। अगर आखिरी दिन बारिश की वजह से मैच में कोई खलल नहीं पैदा होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम इतिहास रच सकती है और 2 मैच की सीरीज में पाकिस्तान का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। 

बांग्लादेश को सीरीज जीत की दहलीज पर लाने में तेज गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा। पाकिस्तान के दूसरी पारी में गिरे सभी 10 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने लिए। ये पहली बार हुआ, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में सभी 10 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने 5, युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने 4 और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 46.4 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई। 

मोहम्मद रिजवान ने 43 और आगा सलमान ने 47 रन जोड़े। पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 262 रन बनाए थे। इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 12 रन ही बढ़त ली थी और बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया था। 

5379487