Ben Duckett BBL Catch: बिग बैश लीग का 14वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ बैटर बेन डकेट ने अपना बिग बैश लीग डेब्यू किया था। वो मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे। इस छोटे कद के खिलाड़ी ने मैच के दौरान ऐसा कैच लपका कि हर कोई दंग रह गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से डी आर्सी शॉर्ट शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 42 गेंद में 60 रन कूट दिए थे। शॉर्ट 2 छक्के और 8 चौके उड़ा चुके थे।
ऐसा लग रहा था कि डी आर्सी शॉर्ट मेलबर्न स्टार्स की पकड़ से मैच को दूर ले जाएंगे। लेकिन तभी बेन डकेट ने एक मैच के जरिए उनका काम तमाम कर दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी का 15वां ओवर पीटर सिडल फेंक रहे थे। उनके इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर थी। इस पर शॉर्ट ने कवर्स की दिशा में जोरदार शॉट खेला। गेंद गोली की रफ्तार से निकली और एक्सट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहे डकेट ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। कुछ देर तक तो शॉर्ट को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। लेकिन, उन्हें मन मसोस कर लौटना पड़ा। इसे इस साल का अगर सबसे शानदार कैच कहें तो ये गलत नहीं होगा।
One of the best catches you will ever see in the BBL! 😱
— KFC Big Bash League (@BBL) December 20, 2024
Ben Duckett takes a SCREAMER! @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/JLhu3BQ0DZ
इस कैच को लपकने के बाद जब डकेट मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तो यही उम्मीद थी कि वो चौके-छक्कों की बरसात कर देंगे लेकिन वो बिग बैश लीग के डेब्यू मैच में ही गोल्डन डक हो गए। यानी वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट के पहले ओवर की एक लेंथ बॉल पिच पर पड़कर सीधी आई और डकेट लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधा पैड पर जा लगी और वो पहली ही गेंद पर lbw हो गए। स्टार्स को इस मैच को जीतने के लिए 166 रन की दरकार थी लेकिन टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।