BGT 2025: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। 22 नवबंर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होने जा रहा है। न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने का भारी दबाव है। इसके साथ ही हेड कोच, कप्तान और टीम मैनेजमेंट कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
यही वजह है कि टीम इंडिया के पर्थ पहुंचते ही खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। अभी सीरीज शुरू होने में 10 दिन का समय है, लेकिन खिलाड़ियों किसी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। मंगलवार को टीम इंडिया ने वाका स्टेडियम पर अभ्यास किया। नेट्स में केएल राहुल समेत यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बड़े अंतर से जीतना काफी जरूरी है। भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतना है। इससे पहले 2018-19 में विराट कोहली के नेतृत्व में और 2020-21 में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में जीत हासिल की थी।
KL Rahul was one of the main batters to have a net in India’s training session today at the WACA pic.twitter.com/3MXVU0p8FH
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
राहुल का फॉर्म में आना जरूरी
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंताजनक रहा है। इंडिया ए में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना है। पहले टेस्ट में रोहित की गैर-मौजदूगी में केएल राहुल को ओपन कराया जा सकता है।
चिंता की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ केएल राहुल ने 4 और 10 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें अपनी बैटिंग पर काफी काम करने की जरूरत है। राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। लिहाजा उनकी बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है।