csk vs rcb: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में जीत से आगाज किया था लेकिन आरसीबी के खिलाफ शुक्रवार को उसे होम ग्राउंड चेपॉक पर हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके होम ग्राउंड पर मात दी। आरसीबी ने 50 रन से ये मुकाबला जीता। मुकाबले के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐसी बात बोली जिस पर हंगामा मच गया। वो अपनी ही टीम के फैंस के निशाने पर आ गए।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में टीम के हार के कारण गिनाए। हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि ये बड़ी हार नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस मैच में हम 20 अतिरिक्त रन चेज कर रहे थे और रनचेज के दौरान आप हमेशा एक कदम आगे रहना चाहते हैं। ये हमारी सोच थी लेकिन इस बार ये काम नहीं किया। मैं फिर भी खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे, अंत में ये सिर्फ 50 रन था।'
गायकवाड़ का ये बयान सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे।
हमने 20 रन अधिक दिए: ऋतुराज
ऋतुराज ने हार को लेकर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन पार स्कोर था। यह बल्लेबाजी के लिए उतना अच्छा नहीं था, लेकिन शायद मैदान पर खराब दिन की वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ। दिन के अंत में, जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं, जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपके पास थोड़ा समय होता है, लेकिन जब आप 20 रन अतिरिक्त का पीछा कर रहे होते हैं और ये पता होता है कि विकेट थोड़ा धीमा है... और गेंद पुरानी होते ही रूककर आने लगेगी तो आप पावरप्ले में अलग तरह से बैटिंग करते हैं।'
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग काफी खराब रही थी। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इसका पूरा फायदा उठाया। दीपक हुडा और राहुल त्रिपाठी ने 12वें और 13वें ओवर में उनका कैच छोड़ दिया। तब वो क्रमश: 17 और 19 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 13वें ओवर में खलील अहमद ने रजत का कैच ड्रॉप कर दिया। इसका फायदा उठाते हुए आरसीबी के कप्तान रजत ने 32 गेंद में 51 रन ठोके। गायकवाड़ का मानना है कि कैच छूटने के कारण नूर अहमद, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा नए बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके।
'हमने काफी कैच छोड़े'
ऋतुराज ने फील्डिंग को लेकर कहा, 'जब आपकी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर हों तो निश्चित रूप से यह एक अलग परिदृश्य होता है। आप चाहते हैं कि उनका सामना करने के लिए कोई नया बल्लेबाज हो। यहीं पर मुझे लगता है कि खेल में बहुत बदलाव होता है, यहां तक कि पिछले मैच में भी बहुत कुछ बदला था, और इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। वे बस चलते रहे, हमने महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़े, और उसके बाद हमेशा एक अतिरिक्त छक्का या अतिरिक्त बाउंड्री आती रही। आखिरी ओवर तक मोमेंटम उनको मिलता रहा।'