Logo

ipl 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल 2025 के दौरान गेंदबाजों की हालात पर चिंता जताई है। ऑफ स्पिनर ने इस सीजन में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बीच पैदा हो रहे असंतुलन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पहले हफ्ते में सिर्फ 2 मैच में स्कोर 200 रन से नीचे का स्कोर बना। इससे ये साफ होता है कि गेंदबाजों के लिए लीग आसान नहीं और वो अतिरिक्त रन देने के दबाव से जूझ रहे। 

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आर अश्विन ने कहा कि कुछ पिचों पर गेंदबाजी काफी मुश्किल हो गई है। उन्होंने मजाक में कहा कि कभी-कभी फुल टॉस गेंद डालना भी पिच पर गेंद डालने से बेहतर साबित हो सकता है।

आईपीएल 2025 के पहले हफ्ते में केवल दो मैच में 200 रन से कम का स्कोर देखने को मिला: एक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में, और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में। हालांकि, केकेआर और आरसीबी के मुकाबले में भी 175 रन का लक्ष्य 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया गया था। 

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 8 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम और बढ़ते स्कोर
आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम लागू होने के बाद से औसत स्कोर काफी बढ़ गया है। 2024 के सीजन में, जब यह नियम लागू किया गया था, औसत स्कोर बढ़कर 189 रन तक पहुंच गया।

क्रिकेट विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने जब गेंदबाजों की डिफेंसिव मानसिकता पर कॉमेंट किया तो, अश्विन ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जल्द ही गेंदबाजों के साथ व्यक्तिगत मनोवैज्ञानिकों की जरूरत पड़ेगी। कई बार पिच पर गेंद डालना बल्लेबाजों के लिए और आसान हो जाता है जबकि फुल टॉस गेंद डालना बचाव के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।'

आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 2015 के बाद पहली बार वह अपने घरेलू फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट झटका था।