cricket australia central contract list: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 1 अप्रैल (मंगलवार) को 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास, ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को शामिल किया गया है। यह फैसला इन खिलाड़ियों के हाल ही में भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लिया गया।
कोन्सटास ने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 रन बनाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया को बढ़त हासिल करने में मदद मिली।
वेबस्टर ने भी इसी सीरीज में डेब्यू किया और शानदार अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में उन्होंने मिचेल मार्श से अधिक ओवर फेंके और श्रीलंका दौरे में भी अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने अपनी ऑफ-स्पिन से 2 विकेट झटके।
Australia's 23-player contract list for the 2025-26 season has dropped 👇
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 1, 2025
स्पिनर कुहनेमैन को श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दो टेस्ट में 16 विकेट हासिल किए थे। अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों में उनके नाम 35 विकेट हैं और वह नाथन लायन के बेहतरीन जोड़ीदार साबित हुए हैं। हालांकि, कुछ समय के लिए उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे, लेकिन अब उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है।
चयनकर्ताओं ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा,'मैथ्यू कुहनेमैन ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया और हमें भरोसा है कि वह आने वाले 18 महीनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ब्यू वेबस्टर ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार विकल्प हैं और टीम की बैलेंस को मजबूत करते हैं।'
ग्रीन और मार्श को भी रखा गया
कैमरून ग्रीन, जो चोट से उबर रहे हैं, को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बनाए रखा गया है। मिचेल मार्श, जो वर्तमान में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, को भी इस सूची में जगह दी गई है।
बेली ने कहा, 'कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श की वापसी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।'
cricket Australia central contract list: पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, नाथन लायन, एलेक्स केरी, सैम कोन्सटास, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, झाय रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस, मैथ्यू कुहनेमैन, एडम ज़ाम्पा, ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, कैमरून ग्रीन, ज़ेवियर बार्टलेट।