Sam Konstas: उम्र 19 साल...कुल जमा 11 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव....स्टेडियम में 90 हजार की भीड़ और सामने टेस्ट का नंबर-1 गेंदबाज, ये डेब्यू करने वाले किसी भी खिलाड़ी के पैर उखाड़ने के लिए काफी होता है। लेकिन, सैम कोंस्टास तो शायद अलग ही मिट्टी के बने हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू के लिए उतरे और छा गए और ऐसा छाए कि क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। कोंस्टास की शुरुआत भले ही अटपटे ढंग से हुई लेकिन उन्होंने अपनी डेब्यू पारी का अंत धमाकेदार अंदाज में ही किया।
कोंस्टास 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक ठोकने वाले दूसरे बैटर बन गए। कोंस्टास ने महज 19 साल 85 दिन की उम्र में फिफ्टी ठोक दी।
The man of the moment 👊
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
Sam Konstas chats with @copes9 about his first Test innings...
And everything else that happened during it as well #AUSvIND pic.twitter.com/v7hhwMWgtB
कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की
कोंस्टास, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बहुत कम उम्र में ही नाम बना लिया है, ने बुमराह के दूसरे ओवर में ही दुस्साहस दिखाया और रिवर्स स्कूप मारने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए। लेकिन बुमराह के चौथे ओवर में उन्होंने ये शॉट खेल ही लिया। इस ओवर में कोंस्टास ने 1 छक्का और 2 चौके मारे और ये बता दिया कि वो यहां लंबा टिकने आए हैं।
विराट कोहली सिडनी टेस्ट के लिए होंगे बैन? सैम कोंस्टास को इस तरह मारने पर विवाद, क्या है ICC का नियम
WHAT ARE WE SEEING!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
Sam Konstas just whipped Jasprit Bumrah for six 😱#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/ZuNdtCncLO
कोहली से हुए विवाद पर बोले कोंस्टास
आउट होने के बाद सैम कोंस्टास से जब विराट कोहली से विवाद और जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिए। कोंस्टास ने अपने डेब्यू पर कहा, 'सपना सच हुआ। लोगों की भीड़ देखिए। पूरा स्टेडियम भरा हुआ है। पैट कमिंस समेत सारी टीम ने पूरा सपोर्ट किया। एकदम घर जैसा लगा।'
A debut Test innings that'll live long in the memory.
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
Enjoy the highlights from Sam Konstas' 60 on Boxing Day #AUSvIND pic.twitter.com/1ZD35GuV65
बुमराह के खिलाफ आगे भी ऐसा ही खेलूंगा: कोंस्टास
कोंस्टास ने अपनी डेब्यू पारी के दौरान टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट के जरिए छक्का भी मारा। इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'पहले से कोई योजना नहीं थी। बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने के बारे में सोचा था। बुमराह यकीकन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन पर प्रेशर डालने, उनकी टैक्टिक्स में बदलाव लाने का प्लान था।'
"I'll look to keep targeting him. Hopefully he might come back on."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
Sam Konstas wants round two with Jasprit Bumrah: https://t.co/LSqCHmF7kH#AUSvIND pic.twitter.com/LvJAmaCACb
बुमराह के खिलाफ़ अपनी बैटिंग को मजेदार बताते हुए कोंस्टास ने कहा कि मैं आगे भी उन्हें निशाने पर लेता रहूंगा। उम्मीद है कि वह फिर से वापस आएंगे। फिर देखते हैं क्या होगा। दुनिया के अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली के साथ टकराव के बारे में कोंस्टास ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों की भावनाएं चरम पर थीं, मुझे इसका अहसास ही नहीं हुआ, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था और इतना उत्साहित था, क्रिकेट में ऐसा होता है। कोहली के साथ टकराव से कोंस्टास विचलित नहीं हुए थे और उन्होंने बुमराह के अगले ओवर में एक और छक्के समेत 18 रन ठोके।