Glenn Maxwell on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले चार सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। आईपीएल 2021 की नीलामी में मैक्सवेल को खरीदने में कोहली ने आरसीबी की तरफ से अहम रोल निभाया था। जबकि 2020 सीजन में मैक्सवेल का पंजाब किंग्स के साथ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 

आरसीबी ने मैक्सवेल को हासिल करने के लिए 14.25 करोड़ रुपये खर्च किए और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने उस साल आरसीबी के लिए 15 मैच में कुल 513 रन बनाकर उम्मीदों पर खरा उतरा। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें आरसीबी ने रिटेन किया और कुल मिलाकर उन्होंने फ़्रैंचाइज़ी के लिए 52 मैचों में 1266 रन बनाए हैं। हालांकि, एक बार ऐसा भी हुआ था, जब कोहली ने मैक्सवेल को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। हालांकि, अब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। 

हाल ही में LiSTNR Sport  के साथ पॉडकास्ट में मैक्सवेल ने कहा,"जब मैं आरसीबी में आया तब विराट पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझे मैसेज किया था। जब मैं आईपील में सीजन से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प में आया तो मैंने कोहली को इंस्टाग्राम पर ढूंढा था लेकिन वो मिले नहीं। मैं हैरान था। तभी मुझे किसी ने बताया कि अगर कोहली तुम्हें सर्च में नहीं मिल रहे हैं तो इसका मतलब है कि शायद उन्होंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया।"

मैक्सवेल ने आगे बताया,"इसके बाद मैं कोहली के पास गया और पूछा कि क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है? कोहली ने कहा हां, शायद इसलिए क्योंकि आपने टेस्ट मैच में मेरा मजाक उड़ाया था। फिर मैंने कहा ठीक है अब अनब्लॉक करो। इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए।"

साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। तब रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। कोहली को मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लग गई थी। दो दिन बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग करने आई तो मैक्सवेल अपना कंधा पकड़कर कोहली का मजाक उड़ा रहे थे। इसी कारण कोहली को धर्मशाला में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच मिस करना पड़ा था।

2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर टेस्ट खेलने आई थी। तब रांची में तीसरा टेस्ट खेला गया था। कोहली को मैच के पहले दिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी। 2 दिन बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग करने आई तो मैक्सवेल अपना कंधा पकड़कर कोहली का मजाक उड़ा रहे थे। इसी कारण कोहली धर्मशाला में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।