Logo
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार से पहला टेस्ट खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा। पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। टॉस कितना अहम। आइए जानते हैं।

IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट में रेगलुर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला है।

यहां ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट खेले हैं और चारों में ही जीत हासिल की है। यहां का विकेट भी अक्सर तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहता है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब यहां भिड़ेंगी तो पिच का मिजाज कैसा होगा? टॉस की भूमिका कितनी अहम होगी? क्या बारिश से खलल पैदा होगा। आइए इन सब सवालों के जवाब जानते हैं। 

भारत ने भी इस मैदान पर 2017-18 में एक टेस्ट खेला था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत हासिल की थी और नाथन लॉयन ने 8 विकेट झटके थे। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने ऑप्टस स्टेडियम में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है। इन चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। 

यह भी पढ़ें: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे पर्थ टेस्ट, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पूरी डिटेल

कैसी होगी पर्थ की पिच? ( IND vs AUS perth pitch report)
ऑप्टस स्टेडियम से पहले पर्थ के वाका मैदान पर मुकाबले होते थे। पर्थ की पहचान पेस और बाउंस से है। वाका की पिच को दुनिया की सबसे तेज पिच में शुमार किया जाता है। ऑप्टस में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल होगा, जिसे तैयार कहीं और किया जाता है और बाद में मैदान में लाकर इंस्टॉल किया जाता है। इससे पिच का मिजाज बदल जाता है। वैसे, पहले टेस्ट के लिए विकेट पर काफी घास छोड़ी गई थी। पिच क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने भी कहा था कि यहां विकेट पर अतिरिक्त उछाल होगा। हालांकि, ये देखना होगा कि ड्रॉप इन विकेट के कारण पिच के नेचर में बदलाव होता है या नहीं। 

स्पिन गेंदबाजों का भी पर्थ में प्रदर्शन अच्छा
वैसे, जब से ऑप्टस स्टेडियम में ड्रॉप इन पिचों पर टेस्ट हो रहे, स्पिन गेंदबाज यहां काफी सफल हो रहे। वाका मैदान में 44 टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों ने 44 की औसत से 229 विकेट। लेकिन नए पर्थ स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों ने अबतक 33 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। यानी स्पिन गेंदबाजों को यहां पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। 

कोहली vs कमिंस...पंत vs लॉयन, पर्थ में होगी 3 खिलाड़ियों के बीच जंग, जानें कौन किस पर भारी?

स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने के बावजूद, पर्थ स्टेडियम में तेज गेंदबाजों ने दबदबा बनाया है और 29.71 की औसत से 102 विकेट लिए हैं। इसी वजह से पर्थ में तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। पेसर्स ने स्पिनर के 393 ओवरों की तुलना में 1014 ओवर गेंदबाजी की है। 

ऑप्टस स्टेडियम में टॉस कितना अहम होगा? (Toss factor at Optus Stadium)
ऑप्टस स्टेडियम में टॉस का बहुत महत्व रहा है, टॉस जीतने वाली टीम ने अब तक इस मैदान पर खेले गए सभी चार मैचों में जीत हासिल की है। ऑप्टस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 456 है। इसके अलावा, टीमों ने 4 मैचों में केवल एक बार चौथी पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं, जो ये बताता है कि यहां चौथी पारी में रन चेज करना मुश्किल है। चौथी पारी में, नाथन लियोन ने 17 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। ऐसे में जो कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो शायद पहले बल्लेबाजी ही चुनेगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ वेदर रिपोर्ट (ind vs aus perth weather report)
पर्थ टेस्ट में मौसम खेल के अनुकूल रहने वाला है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि बीच में बारिश भी हो सकती है। बीते दिनों यहां बारिश हुई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में अभी बारिश का समय नहीं है। दिन में तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है जबकि हवा की रफ्तार औसत 25 किमी प्रति घंटा हो सकती है। ऐसे में शुरुआती घंटों में गेंद स्विंग हो सकती है और तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। 

5379487