India's Champions Trophy 2025 Squad: जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया है। यही टीम फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगी, जिसमें हर्षित राणा को बुमराह के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है, जो इस सीरीज के पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

टीम सेलेक्शन से पहले बुमराह और कुलदीप दोनों को लेकर चोट की चिंता थी। कुलदीप ने नवंबर में अपनी हर्निया सर्जरी के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था जबकि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी। 2023 वनडे विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी की पहली बार भारतीय टीम में वापसी हुई। रोहित शर्मा कप्तान होंगे जबकि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया।

शुभमन गिल को उपकप्तानी
15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। इसमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार वनडे के लिए चुना गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके रिजर्व ओपनर होने की संभावना है।

India's Champions trophy squad: मोहम्मद सिराज क्यों ड्रॉप हुए? गिल-अक्षर क्यों बने उपकप्तान, जानें सेलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें

वर्ल्ड कप जैसा मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली के नंबर 3 पर होने के कारण, भारतीय टीम का मध्य क्रम 2023 वनडे विश्व कप की टीम जैसा ही है, जिसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अपनी जगह बरकरार रखी है, साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी हैं। राहुल के अलावा, ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं, जिन्हें संजू सैमसन पर तरजीह दी गई है, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। वॉशिंगटन सुंदर टीम में चौथे ऑलराउंडर हैं, जिसमें केवल चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज शामिल हैं।

शमी की 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी
मोहम्मद शमी, जिन्हें हाल ही में चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में भी जगह दी गई है। शमी पिछली 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में भारत की तरफ से खेले थे। वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

सिराज को टीम से ड्रॉप किया गया
मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद जगह बनाई है - वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल स्क्वॉड के लिए आईसीसी की तरफ से डेडलाइन 11 फरवरी है, तबतक टीम में बदलाव भी किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेलेगा। मुकाबले 6,9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे। पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज होगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और UAE के 4 शहरों में खेली जाएगी। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। ये मैच 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपना दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगा। तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। 

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं
भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया। चैंपियंस ट्रॉफी के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारत ने पिछली बार 12 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था।