Rohit Sharma on BCCI New Rules: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया। इस दौरान जब रोहित से बीसीसीआई की खिलाड़ियों के लिए जारी 10 पॉइंट की नई गाइडलाइन को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से पूछ लिया कि आपको किसने इन नियमों के बारे में बताया है। क्या बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी जारी की है। जब ये नियम आएंगे, तब इस पर बात करेंगे।
बता दें कि हाल ही में ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थीं कि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट से स्टार कल्चर खत्म करने और अनुशासन लाने के इरादे से खिलाड़ियों को 10 पॉइंट की एक गाइडलाइन भेजी थी, जिसमें खिलाड़ियों पर कई तरह की पाबंदियां शामिल हैं। इसी को लेकर पत्रकार के सवाल पर रोहित ने कहा, 'आपको किसने इन नियमों के बारे में कहा है। क्या बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ये जारी किया है। इन नियमों को आने दीजिए..फिर इस पर बात करेंगे।'
Rohit Sharma to Agarkar "Ab mere ko baithna padega secretary ke saath family ka discuss karne ke liye, sab mere ko bol rahe hai".
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 18, 2025
pic.twitter.com/xZ3snv7o3e
गाइडलाइन से जुड़े सवाल पर भड़के रोहित
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जो गाइडलाइन भेजी है, उसमें विदेशी दौरों पर परिवार को ले जाने को लेकर भी पाबंदी लगाई गई है। इससे भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं हैं। ये बात रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ दिख रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रोहित और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के बीच बात हो रही थी। रोहित को ये अंदाजा नहीं था कि उनका माइक ऑन है। रोहित इस दौरान चीफ सेलेक्टर अगरकर से उस फैसले पर बात करते दिखे, जिसमें विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार की भागीदारी सीमित की गई है।
अगरकर से रोहित ने नियमों को लेकर जताई आपत्ति
रोहित अगरकर से कहते सुनाई दिए, परिवार को लेकर जो पाबंदियां लगाईं गईं हैं, इसे लेकर मुझे फिर से सचिव के साथ बैठना पड़ेगा। सभी खिलाड़ी मुझे फोन कर रहे हैं। हालांकि, इतना कहने के बाद ही रोहित अचानक रूक गए और फिर पत्रकारों से उनकी बातचीत होने लगी और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे साफ है कि रोहित और टीम बीसीसीआई के इस फैसले से नाखुश है।
BCCI ने 10 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की
बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने 45 दिन से अधिक के विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को सिर्फ 14 दिन अपने परिवार को साथ रहने की मंजूरी दी है। आमतौर पर खिलाड़ी पत्नी या परिवार के सदस्यों को दौरे पर साथ रखते हैं लेकिन इस पर अब बीसीसीआई ने सख्त रुख अपना लिया है।
इसके अलावा बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया है। वहीं, विदेशी दौरे पर पर्सनल स्टाफ ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। इन नियमों का पालन नहीं करने पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के अलावा, आईपीएल खेलने तक पर रोक लग सकती है।
नियमों का पालन करना जरूरी: अगरकर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से बीसीसीआई की 10 पॉइंट गाइडलाइन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर टीम के लिए कुछ नियम होते हैं। हमने कई चीजों पर बात की है। हमने पिछले कुछ महीनों में देखा है कि टीम में कुछ बदलाव और आपसी तालमेल की जरूरत है। यह कोई स्कूल नहीं, यह कोई सज़ा नहीं। हमारे पास कुछ नियम हैं और जब आप राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं, तो आप नियमों का पालन करते हैं। ये स्कूली बच्चे नहीं हैं। ये सुपरस्टार हैं। वे जानते हैं कि खुद को कैसे संभालना है। लेकिन, आखिरकार, आप अपने देश के लिए खेलते हैं। इसलिए आपको कुछ नियमों का पालन करने की ज़रूरत है।'