Champions Trophy 2025 official song launch: क्रिकेट के रोमांच को एक नए स्तर पर ले जाते हुए, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल सॉन्ग 'जीतो बाज़ी खेल के' को रिलीज़ कर दिया गया। इस गाने को मशहूर पाकिस्तानी सिंगर अतीफ़ असलम ने गाया है जबकि अब्दुल्ला सिद्दीकी ने इसे प्रोड्यूस किया। इसके बोल अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं। यह गाना पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के जोश और जुनून को दिखाता है।
गाने का म्यूजिक वीडियो पाकिस्तान की समृद्ध संस्कृति को दिखाता है। इसमें देश की रंग-बिरंगी गलियों, बाज़ारों और स्टेडियम की झलक दिखती है, जिससे दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं जुड़ती हैं। यह गाना अब दुनिया भर के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
अतीफ़ असलम के लिए खास मौका
इस गाने से जुड़ने पर अतीफ़ असलम ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और इसे अपने लिए एक 'खास लम्हा' बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और मैं बचपन में एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहता था। क्रिकेट के हर मैच की रोमांचक ऊंचाइयों, स्टेडियम में गूंजते नारों और दर्शकों के उत्साह को मैं अच्छे से समझता हूं।'
भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर अतीफ़ ने कहा, 'मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतज़ार करता हूं। इन मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच और भावनात्मक जुड़ाव होता है। इस टूर्नामेंट के आधिकारिक गाने का हिस्सा बनना मेरे लिए एक गर्व का पल है।'
आईसीसी और पीसीबी ने गाने को बताया ऐतिहासिक पल
आईसीसी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अनुराग दहिया ने गाने के लॉन्च पर कहा, 'हमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गाने को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही। टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और यह गाना पाकिस्तान की क्रिकेट संस्कृति का शानदार प्रतिनिधित्व करता है।'
वहीं, टूर्नामेंट डायरेक्टर और पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक गाना लॉन्च करके हम एक और रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गए। अतीफ़ असलम ने पहले भी पाकिस्तान सुपर लीग के लिए शानदार एंथम दिए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि यह गाना भी क्रिकेट फैंस के बीच जोश भर देगा। हमें उम्मीद है कि खासकर पाकिस्तान के स्टेडियम दर्शकों के जबरदस्त जोश और ऊर्जा से भर जाएंगे।'
19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री जारी है। फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या देशभर के 26 शहरों में स्थित 108 टीसीएस सेंटर्स से खरीद सकते हैं।