Rohit sharma Lamborghini Urus car: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी मशहूर '0264' नंबर की कार को खोने वाले हैं, और इस पर उनकी भावनाएं काबू में नहीं रहीं। दरअसल, रोहित की ब्लू लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) उनके लिए बेहद खास रही है। उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर इस कार में फर्राटा भरते देखा जाता है, और उनके फैंस भी इसे पहचानने लगे हैं।
अब ऐसा लग रहा है कि रोहित यह कार ड्रीम 11 के कॉन्टेस्ट के तहत किसी और को देने जा रहे हैं। आईपीएल 2025 सीजन के दौरान इस कॉन्टेस्ट के विजेता को रोहित की कार जीतने का मौका मिलेगा। इस मजेदार ऐड में रोहित को अपनी कार को लेकर दुखी होते हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन को खुद रोहित ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 15 मार्च, शनिवार को साझा किया।
264 fans ka tha, hai aur hamesha rahega 💙💙
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 15, 2025
Iss T20 season, Dream11 pe team banao aur meri gaadi le jaao 🔥 #Dream11 #IssHafteNayaKya #Collab #Ad pic.twitter.com/8OrhPIFFBN
ऐड में रोहित का अलग अंदाज दिखा
वीडियो ऐड के पहले हिस्से में रोहित ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट के विजेता को उनकी कार जीतने का मौका मिलेगा। लेकिन दूसरे हिस्से में उन्हें खुशी में दिखाया गया, तभी एक फैन उनकी कार लेकर चला गया। इससे पहले फैन ने रोहित से कहा कि वह सुरक्षित घर पहुंचे। इसके बाद रोहित को एक ऑटो-रिक्शा में सफर करते हुए दिखाया गया, जहां उन्होंने ड्राइवर से कहा कि ‘मीटर के हिसाब से चलाना।’
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजेता को रोहित की असली कार मिलेगी या फिर यही मॉडल की नई लैम्बॉर्गिनी उरुस। फिलहाल, इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
आईपीएल 2025 में रोहित की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने के बाद, रोहित अब आईपीएल के अपने 18वें सीजन के लिए तैयार हैं। पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, जहां उन्होंने 417 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम भी संघर्ष करती नजर आई थी।
इस बार रोहित अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल, वह मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी।