ICC Rankings: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा। पाकिस्तान के बाबर आजम फिलहाल वनडे के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं लेकिन भारत के शुभमन गिल और रोहित शर्मा उनसे सिर्फ कुछ ही रेटिंग पॉइंट पीछे हैं।

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो अर्धशतक लगाए जिससे वह आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह बाबर से सिर्फ 5 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में शानदार शतक जड़ा और अब वह बाबर से 13 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। वो ताजा जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

अब जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है, यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। टूर्नामेंट के दौरान बाबर, गिल और रोहित के बीच नंबर 1 बल्लेबाज बनने की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

अन्य बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव
फखर जमान (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉनवे (40वें) और जो रूट (51वें) ने वनडे रैंकिंग में वापसी की है। ये सभी हाल ही में 50-ओवर क्रिकेट में लौटे हैं, और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रैंकिंग में ऊपर जाने का मौका तलाशेंगे।

गेंदबाजों की रैंकिंग भी रोमांचक
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। राशिद खान, महीश तीक्षणा, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, शाहीन अफरीदी और कुलदीप यादव शीर्ष 5 में बने हुए हैं और इन सभी के बीच सिर्फ 18 रेटिंग पॉइंट का अंतर है। रवींद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) भी टॉप-10 में जगह बनाने के करीब हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी टॉप पर
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने दो स्थान की छलांग लगाकर सातवें नंबर पर जगह बना ली है। भारत के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए भी टॉप-10 में जगह बनाने का सुनहरा अवसर रहेगा।