Shubman gill Century Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
गिल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में हासिल की। उन्होंने सिर्फ 50 पारियों में 2500 रन पूरे किए, जो अमला के रिकॉर्ड (51 पारियां) से एक पारी कम है। गिल का ये 50वां वनडे था और उन्होंने इस मैच में महज 95 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वो अपने 50वें वनडे में शतक जमाने वाले पहले भारतीय भी हैं। ये गिल का सातवां वनडे शतक था। गिल 102 गेंद में 112 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के मारे।
Jubilation as @ShubmanGill gets to a fine CENTURY!
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Keep at it, young man 🙌🙌
Live - https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Xbcy6uaO6J
वनडे में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल (भारत) - 50 पारी
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 51 पारी
इमाम-उल-हक (पाकिस्तान) - 52 पारी
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं गिल
वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज़ में जबरदस्त लय में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए और भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में एक खास जगह बना ली। गिल ऐसे सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में लगातार 3 अर्धशतक लगाए हैं।
ODI CENTURY NO.7 for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
A stroke filled innings from the vice-captain as he brings up a fine 💯
He's been in terrific form this series!#TeamIndia #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dnJq0IaLS3
तीन मैचों की सीरीज़ में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले भारतीय
कृष्णामाचारी श्रीकांत बनाम श्रीलंका (1982)
दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका (1985)
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका (1993)
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड (2020)
ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज (2023)
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025)
वनडे में भारतीय टीम की नई रनमशीन गिल
शुभमन गिल का वनडे करियर शानदार रहा और वह लगातार भारतीय टीम के लिए अहम पारियां खेल रहे। इस सीरीज़ में भी उन्होंने अपनी क्लास और निरंतरता का प्रदर्शन किया है। उनके इस फॉर्म को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी। भारत को अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच खेलना है, जहां शुभमन गिल पर सबकी नज़रें होंगी। उनके पास इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर वनडे क्रिकेट में अपनी धाक और मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा।