Logo
ICC Test bowling rankings: जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया और टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज बन गए।

ICC Test bowling rankings: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल किया। बुधवार, 27 नवंबर 2024 को जारी हुई इस रैंकिंग में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर वापसी की। वहीं, भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज बन गए।

पर्थ टेस्ट में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के मैदान पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहले दिन उन्होंने शानदार पांच विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में भी बुमराह का कहर जारी रहा।

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने यशस्वी जयसवाल (161 रन), विराट कोहली (100 रन) और केएल राहुल (77 रन) की पारियों की मदद से दूसरी पारी में 487/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज में बढ़त बनाई।

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग

  • जसप्रीत बुमराह (भारत): 883 अंक
  • कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका): 872 अंक
  • जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया): 860 अंक
  • रविचंद्रन अश्विन (भारत): 807 अंक
  • प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका): 801 अंक
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 796 अंक
  • रविंद्र जडेजा (भारत): 794 अंक
  • नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया): 782 अंक
  • नोमान अली (पाकिस्तान): 759 अंक
  • मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): 750 अंक

रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की रैंकिंग में सुधार
बुमराह के साथ, रविचंद्रन अश्विन ने भी बिना खेले चौथे स्थान पर छलांग लगाई है। वहीं, मोहम्मद सिराज ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लेकर तीन स्थान की बढ़त हासिल कर 25वें स्थान पर पहुंच गए।

5379487