Logo
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने अपना काम शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर्दे के पीछे पाकिस्तान को मनाने में जुट गया है। 

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में करीब 3 महीने बचे हैं। दूसरी तरफ वेन्यू अभी तक तय नहीं हो पाया है। भारत ने मेगा इवेंट के लिए साफ कह दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने ही देश में पूरा टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता है।  

गौरतलब है कि टीम इंडिया पिछले 16 सालों से पाकिस्तान नहीं गई है। पड़ोसी देश में भारत ने अपना आखिरी मैच 2008 में एशिया कप के दौरान खेला था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध रहे हैं। 2012-13 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इधर, पाकिस्तान 29 सालों के बाद 1996 क्रिकेट विश्वकप के साथ किसी आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है। 2008 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2011 का विश्वकप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों से छिटक गई। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई का हैरिस शील्ड टूर्नामेंट, जहां से निकले 'सचिन तेंदुलकर', उसी टूर्नामेंट में 16 साल के लड़के ने किया कमाल     

PCB को मनाने में जुटा ICC
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पीसीबी के साथ बैक-चैनल बातचीत कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव को मान ले। आईसीसी पाकिस्तान बोर्ड को यह बात समझाने की कोशिश कर रहा है कि हायब्रिड मॉडल ही सर्वोत्तम संभव समाधान है।

इसे भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी, जीत को लेकर इतना कॉन्फिडेंट क्यों तेज गेंदबाज

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट भारत की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। आईसीसी के अधिकारी भी पाकिस्तान से भारत के खिलाफ कोई बयान नहीं देने की अपील कर रहे हैं। 

टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कुछ दिनों में होने की उम्मीद है, जिसमें भारत अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेगा। कई रिपोर्टों के अनुसार, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 19 से 29 फरवरी तक होने की उम्मीद है। पीसीबी द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट शेड्यूल में लाहौर में सभी भारतीय मैचों को आवंटित किया गया है, जिसमें 1 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

5379487