India Women vs South Africa Women T20 World cup warm-ups: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में जीत हासिल की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। 

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल पाईं थीं। हालांकि, ऋचा घोष (25 गेंद में 36), दीप्ति शर्मा (29 गेंद में नाबाद 35),जेमिमा रोड्रिग्स (26 गेंद में 30 रन) की पारियों की बदौलत 2020 के फाइनलिस्ट भारत ने 144 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने 5 विकेट झटके। वहीं, एनेरि डर्कसेन और लाबा ने 1-1 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका ने लॉरा वोल्वार्ड्ट (26 गेंदों पर 29 रन) और तज़मिन ब्रिट्स (25 गेंदों पर 22 रन) की सलामी जोड़ी के ज़रिए संतुलित शुरुआत की, जिसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मोर्चा संभाला और चीज़ों को नियंत्रण में रखा।

यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम ने 12 महीने के भीतर दूसरी बार कप्तानी छोड़ी, लंबे-चौड़े पोस्ट में बताई फैसले की वजह

आशा शोभना ने 2/21 जबकि दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर,शेफाली वर्मा और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट लिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 116/6 पर सीमित हो गया। भारत ने इससे पहले अपने टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया था, जो मूल रूप से बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था।