Logo
jasprit bumrah fitness update: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में कब उतरेंगे, इस पर बड़ा अपडेट आया है, जो मुंबई इंडियंस के लिए राहत भरा है।

jasprit bumrah fitness update: मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 7 अप्रैल को मुंबई में होने वाले अगले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है।

बुमराह जनवरी से पीठ में स्ट्रेस इंजरी के कारण रिहैब में हैं और अब उनकी वापसी का इंतजार लंबा होता जा रहा। हालांकि, ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह अब फिटनेस टेस्ट के आखिरी दौर के करीब पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही वे मुंबई इंडियंस से जुड़ सकेंगे और आईपीएल में खेल पाएंगे।

बुमराह वापसी में बरत रहे सतर्कता
बुमराह खुद भी अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क हैं और जल्दबाजी में मैदान पर लौटना नहीं चाहते। उनकी प्राथमिकता भारत के लिए 28 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। इसी वजह से वह पूरी तरह फिट होने के बाद ही मैदान पर उतरने का फैसला लेंगे।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पर असर
मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता और दो हारे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका मिला है, जबकि ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर मुंबई की गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या खुद भी सीम गेंदबाजी का विकल्प हैं।

बुमराह की चोट और वापसी का सफर
बुमराह को यह ताजा चोट इस साल 4 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए, जिसे भारत ने पिछले महीने जीता।

जनवरी में जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान किया था, तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह को कम से कम पांच हफ्ते का आराम दिया गया है। हालांकि, फरवरी में बेंगलुरु में हुए स्कैन के बाद भी उन्हें तकलीफ महसूस हुई, जिसके चलते वह फाइनल स्क्वाड में नहीं चुने गए।

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने 19 मार्च को कहा था कि बुमराह का न होना टीम के लिए बड़ी चुनौती है। तब उम्मीद थी कि बुमराह अप्रैल में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन अब उनकी वापसी और भी आगे बढ़ गई है।

बुमराह ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और अब तक 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। 2023 में भी वे पीठ की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी कब होती है और मुंबई इंडियंस कब अपने स्टार गेंदबाज को मैदान पर देख पाती है।

5379487