Logo
Mitchell Starc on Yashasvi Jaiswal: एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि यशस्वी जायसवाल बहुत खतरनाक बल्लेबाज है। उन्हें दूसरी पारी में भी रोकना होगा।

India vs Australia Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। खेल के पहले घंटे तक संभलकर और धैर्य से बैटिंग करने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ने लय खो दी। इसका परिणाम यह हुआ कि पूरी बल्लेबाजी 180 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम को मोमेंटम दिला दिया है।  

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह 2024 में हिट, टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज के आसपास कोई नहीं!

स्टार्क ने खेल खत्म होने के बाद कहा- हां, मुझे लगता है कि गेंद के साथ हमारे लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा। पहले घंटे के बाद मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में आ गए। टेस्ट की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती। स्टार्क ने भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जल्दी आउट करने पर कहा कि उनका जल्दी विकेट गिराना हमारे लिए काफी अच्छा रहा। उससे टीम का माहौल सकारात्मक हुआ। हालांकि स्टार्क का मानना है कि जायसवाल काफी शानदार बल्लेबाज हैं और वह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल इस दिन होगा जारी, जानें कहां होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत?

स्टार्क ने कहा- पिछले हफ्ते जायसवाल का टेस्ट मैच अच्छा रहा था। इसलिए उन्हें जल्दी आउट करना अच्छा रहा। मुझे ऐसा लगता है कि हमें दूसरी पारी में फिर उन्हें रोकना होगा। स्टार्क ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी के सामने नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने धैर्य से बल्लेबाजी की। उन्होंने आगे कहा- गुलाबी गेंद से तीसरे सत्र में रात में तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना चुनौती थी, जिसे मार्नस लाबुशेन और मैकस्वीनी ने ठीक से संभाला। अब दूसरे दिन की बारी है।  

5379487