IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं करेंगे ब्लकि जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे। कप्तान के अलावा शुभमन गिल भी टेस्ट से बाहर रहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तीसरा सीमर कौन?
भारत की गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप मौजूद रहेंगे। हालांकि मौका किसे मिलता है, यह तो टीम मैनेजमेंट ही तय करेगा। ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरी पिच होती है। ऐसे में 3 तेज गेंदबाजों को खिलाना जरूरी हो जाता है। टीम इंडिया में तीसरे सीमर के लिए 2 गेंदबाजों में लड़ाई देखने को मिलेगी। इनमें पहला नाम प्रसिद्ध कृष्णा है, प्रसिद्ध के पास 2 टेस्ट का अनुभव है। कृष्णा की हाइट और पेस उनकी ताकत है। दूसरी तरफ हर्षित राणा है। राणा गौतम गंभीर की पसंद है। हर्षित का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 10 मैच में 43 विकेट लिए हैं। हर्षित राणा के पास प्रसिद्ध कृष्णा से अधिक पेस है, इसलिए ज्यादा संभावना है कि हर्षित राणा को पर्थ टेस्ट में मौका मिलेगा।
रोहित के नहीं खेलने से यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपन करेगा? यह सबसे बड़ा सवाल है। टीम में अभिमन्यु ईश्वरन है उन्हें खिलाया जा सकता है। केएल राहुल को शुरुआत में मुश्किल हो रही है, इसलिए उन्हें तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा चोट खा बैठे सरफराज खान की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
इस ऑलराउंडर को मिलेगा डेब्यू का मौका
पर्थ की तेज पिच को देखते हुए भारत युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू करा सकता है। रेड्डी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है। स्पिन की जगह के लिए रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक खिलाया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा /अश्विन, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।