Logo
IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। रोहित शर्मा के साथ ही चोट लगने के कारण शुभमन गिल भी पर्थ में नहीं खेलेंगे। ऐसे में ओपनिंग कौन करेगा और मध्य क्रम में कौन से बल्लेबाज उतर सकते। आइए जानते हैं।

IND vs AUS Perth Test: भारत को 4 दिन बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलना है लेकिन टीम इंडिया की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरी बार पिता बनने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इस बीच, अभ्यास मैच के दौरान शुभमन गिल का भी अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और उनका भी पर्थ टेस्ट में नहीं खेलना करीब-करीब पक्का है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए परफेक्ट प्लेइंग-11 तय करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। 

टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ओपनिंग कौन करेगा? यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर पक्के हैं। लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा? ये अबतक साफ नहीं हुआ है। लेकिन तैयारियों पर नजर दौड़ाएं तो इस रेस में दो खिलाड़ी शामिल हैं। एक केएल राहुल और दूसरे बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन। ईश्वरन इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे और दो अनऑफिशियल टेस्ट में उतरे थे। लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा। मेलबर्न में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने 0 और 17 और पहले टेस्ट में 7 और 12 रन बनाए थे। 

राहुल का ओपनिंग करना तय
वहीं, केएल राहुल ने भी अभिमन्यु के साथ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ओपनिंग की थी और उनका बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 4 और 10 रन बनाए थे। लेकिन, विदेश में पिछला रिकॉर्ड और अनुभव देखते हुए केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने कोकेन के नशे में कूटे थे 11 गेंद में 30 रन और झटके 2 विकेट, पोल खुली तो लग गया बैन

गिल के स्थान पर पडिक्कल खेल सकते
अब गिल के चोटिल होने के बाद सवाल ये है कि तीन नंबर पर कौन बैटिंग करेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंडिया-ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए देवदत्त पडिक्कल को ऑस्ट्रेलिया में रोका है। पडिक्कल ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी ठोका था। ऐसे में उन्हें गिल के स्थान पर 3 नंबर पर मौका मिल सकता है। 

जुरेल मध्य क्रम में खेल सकते हैं
चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है। इसके बाद बात मिडिल ऑर्डर की आती है। मध्य क्रम के एक स्थान के लिए सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल के बीच टक्कर है। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी ठोकी थी। ऐसे में उनका दावा मजबूत है और वो एक बैटर के तौर पर पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं। 

बतौर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का खेलना तय है। वहीं, तीन तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग-11 में जगह पक्की दिख रही। चौथे सीमर के रूप में हर्षित राणा और आकाश दीप में से कोई एक खेल सकता है। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट चार पेसर के स्थान पर तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के विकल्प के साथ जा सकता है। क्योंकि पर्थ के विकेट पर तीसरे-चौथे दिन से असमान उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में स्पिन गेंदबाज भी अपना असर दिखा सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा/केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

5379487