IND vs ENG 1st ODI Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। इस बीच फिल सॉल्ट अचानक 43 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद हर्षित राणा ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले बेन डकेट और बाद में हैरी ब्रुक को चलता किया। बेन डकेट ने 32 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथल ने 51 रन बनाए। इससे इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। इंग्लैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं।
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम शुरुआत में आक्रामक होना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम उसके बाद क्या कर सकते हैं। यह सीरीज हमें अच्छा खेलने का नया अवसर दे रही है। जयसवाल और राणा ने पदार्पण किया। दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं। उन्हें दाहिने घुटने में हल्की चोट लगी है।
टीम इंडिया टी20 सीरीज में 4-1 की जीत से उत्साहित है और उसी प्रदर्शन को यहां भी जारी रखना चाहेगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान विराट कोहली फॉर्म में नहीं है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ही बैटर रणजी ट्रॉफी में खेले, लेकिन उनके बल्लों से रन नहीं निकले। लिहाजा उन पर रन बनाने का अधिक दबाव होगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह? रोहित शर्मा को भी है वापसी का इंतजार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। 2023 वनडे विश्वकप में विराट कोहली ने 765 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 597 रन स्कोर किए थे। अब उनकी उम्मीदें फिर से उसी फॉर्म को दोहराने की हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड नागपुर वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं आप मैच का लुत्फ Hotstar वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।