india vs england 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में दो नए चेहरों ने भारत की तरफ से वनडे डेब्यू किया है - यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा। वहीं, विराट कोहली घुटने की चोट के कारण इस वनडे में नहीं खेल रहे।
यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, अबतक वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर उतरेंगे। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को वनडे में डेब्यू कैप सौंपी।
𝘼 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 𝙛𝙤𝙧 𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙬𝙖𝙡 & 𝙃𝙖𝙧𝙨𝙝𝙞𝙩 𝙍𝙖𝙣𝙖! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
ODI debuts ✅ ✅ as they receive their ODI caps from captain Rohit Sharma & Mohd. Shami respectively! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia |… pic.twitter.com/b2cT8rz5bO
यशस्वी जायसवाल, जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल में अपना नाम बना लिया है। उन्होंने अब तक 23 टी20 में 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 164 की है, जो ये दिखाता है कि वो तूफानी पारियां खेलने में माहिर हैं। उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेली थी। यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बेमिसाल है। उन्होंने अबतक खेले 19 टेस्ट में 1798 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं।
दूसरी तरफ, हर्षित राणा उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। हर्षित ने अबतक 2 टेस्ट खेले हैं और इसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। वहीं, हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। अपने इकलौते टी20 में हर्षित ने तीन विकेट लिए थे। हर्षित की स्विंग और वेरिएशन उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है।
इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जो अपनी टीम को जीत की राह पर ले जाना चाहते हैं। इंग्लैंड की टीम को टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, और वे इस वनडे सीरीज में बदला चाहते हैं। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का हिस्सा है।
मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे हुई, और फैंस इस मुकाबले को डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख रहे हैं।
India's Playing XI: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 यशस्वी जायसवाल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 शुभमन गिल 5 केएल राहुल (विकेट कीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 रवींद्र जडेजा, 9 हर्षित राणा, 10 कुलदीप यादव, 11 मोहम्मद शमी।
England Playing 11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।