Ravindra Jadeja on Retirements: कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपनी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया। जानिए रवींद्र जडेजा ने अपनी रिटायरमेंट पर क्या कहा...
रिटायरमेंट पर क्या बोले रवींद्र जडेजा?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद रवींद्र जडेजा के संन्यास को लेकर अफवाहें तेज हो गई थीं। मैच के दौरान, जब जडेजा ने अपने 10 ओवर पूरे किए, तो विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया, जिससे इन अटकलों को और बल मिला। पिछले साल, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से पहले भी कोहली ने इसी तरह का भावुक इशारा किया था, जिससे फैंस में जडेजा के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।
हालांकि, खुद रवींद्र जडेजा ने इन खबरों को अफवाह करार दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कोई अनावश्यक अफवाह न फैलाएं। थैंक्स।'
जडेजा ने इन चार शब्दों से स्पष्ट कर दिया कि उनके मन में अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में जडेजा ने अपने स्पेल के पूरे 10 ओवर किए, जिसमें उन्होंने 30 रन देकर एक विकेट लिया और बल्लेबाजी में नाबाद 9 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह और विराट कोहली अभी इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।