ind vs nz predicted playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की यादें ताजा कर देगा, जब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था। इस बार भारत अपनी पुरानी हार का बदला लेने और तीसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
क्या भारत चार स्पिनर्स के साथ खेलेगा?टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि वे फाइनल में चार स्पिनर्स के साथ उतरेंगे या नहीं। पिछले दो मुकाबलों में चार स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों की रणनीति ने टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में इस बार भी यही संयोजन बनाए रखने की संभावना है।
वरुण चक्रवर्ती का न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा था, जिससे उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर कर किसी तेज गेंदबाज (हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह) को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। वॉशिंगटन सुंदर भी एक विकल्प हो सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,कुलदीप यादव/हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
क्या होगी भारत की रणनीति?
भारत की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है, जहां किसी न किसी खिलाड़ी ने हर मैच में अहम भूमिका निभाई है। कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक शुरुआत देने की कोशिश करेंगे, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल मध्यक्रम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, खासकर अगर पिच धीमी रहती है।
फाइनल में रोमांच की पूरी उम्मीद
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। केन विलियमसन की टीम संतुलित दिख रही है और वे भारत को हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे। देखना होगा कि क्या भारत इस बार न्यूजीलैंड से अपनी पिछली हार का बदला ले पाता है या नहीं।