IND vs SA 2nd T20 Pitch and weather report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टी20 का दूसरा मुकाबला आज (रविवार) को गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। भारत ने डरबन में पहला टी20 जीता था और गेकेबेहरा में दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर टीम इंडिया की नजर होगी। हालांकि, मौसम भारत के अरमानों के आड़े आ सकता है। गकेबेहरा में बारिश की आशंका है। 

India vs South Africa weather update
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में टॉस के समय (भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे) बारिश की संभावना 49 से 54 प्रतिशत के बीच है।मैच के दूसरे हिस्से में भी बारिश की आशंका करीब 40 फीसदी है। इतना ही नहीं, यहां आंधी भी आ सकती है। ऐसे में मैच के बारिश में धुलने की आशंका ज्यादा दिख रही। तापमान 20 डिग्री के आसपास रह सकता है। यानी मौसम ठंडा रहेगा। 

India vs South Africa pitch report
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच का मिजाज वैसे तो संतुलित रहता है। अगर बारिश होती है तो फिर तेज गेंदबाज मैच में असरदार साबित हो सकते हैं। यहां पिच पर अतिरिक्त उछाल रहता है, जिसका पेसर्स फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी। यहां टॉस जीतने वाली टीम अधिकतर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। गकेबेहरा में साउथ अफ्रीका ने 4 में से तीन टी20 जीते हैं। यहां पिछले दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया था। 

India vs South Africa predicted playing XI

India predicted XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।

South africa predicted XI: रयान रिकेलटन, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन।