IND vs SA 1st T20I Highlights: भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका  को 61 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन पर सिमट गई। भारत ने अफ्रीका को 203 रन का लक्ष्य दिया था। 107 रन की पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

साउथ अफ्रीका की तरह से कोई भी बल्लेबाज तेज और बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एडन मार्रक्रम (8), रयान रिकेल्टन (21) और ट्रिस्टन स्टब्स (11) सस्ते में आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन (25) और डेविड मिलर (18) रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में क्लासेन और मिलर को आउट करके अफ्रीका की हार तय कर दी। इसके बाद पेट्रिक क्रूगर खाता भी नहीं खोल पाए। जेराल्ड कोएट्जी ने 23 रन बनाए।

भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 1 और आवेश खान को 2 विकेट मिले।

भारतीय पारी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन पर सिमटी। संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन की विस्फोटक पारी खेली। संजू टी-20 में लगातार 2 शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अफ्रीका के कप्तान एडन मार्रक्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनसे पहले अभिषेक शर्मा 7 और सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 2 और रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बीच 37 गेंदों पर 66 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप बनाई। अफ्रीका की तरफ से जेराल्ड कोएत्जे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। केशव महाराज, मार्को यानसन, नकाबायोमजी पीटर और पैट्रिक क्रुगर को 1-1 विकेट मिला। 

इसे भी पढ़ें: WI vs ENG: कैच नहीं अजूबा, वेस्टइंडीज प्लेयर ने बॉल के साथ ये क्या किया! देखें VIDEO

भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को खिलाया। वहीं ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। भारत और साउथ अफ्रीका आखिरी बार 29 जून को टी-20 विश्वकप के फाइनल में सामने-सामने हुए थे। उस रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हराया था।  

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, CT 2025 के बाद नहीं खेलेगा ODI मैच

भारत की प्लेइंग 11 
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, पैट्रिक क्रुगर, जेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, केशव महाराज।