IND Vs ZIM: टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस रोमांचक सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं, और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया ने युवाओं को मौका दिया है, जिनकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।

पहले मैच में युवा टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिससे सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 234 रन बनाए, और गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया, जिससे टीम इंडिया ने 100 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ही टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। कौन से है वो रिकार्ड्स ? आइए जानते है।

1. अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 में डेब्यू के बाद सबसे कम मैचों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

2. अभिषेक शर्मा ने आज 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वो भारत की तरफ से टी20 में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं।

3. भारत ने दूसरे टी20 में 234 का स्कोर बनाया था। ये टी20 में उनका सातवां सबसे बड़ा स्कोर था।

4. अभिषेक शर्मा इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

5. जिम्बाब्वे की ये रन के हिसाब से सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2018 में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया था।

6. भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ 200 प्लस रन बनाए हैं। युवा टीम ने ये बड़ा करिश्मा कर दिखाया है। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन था, जो उसने साल 2022 में बनाया था।

टीम इंडिया ने की सीरीज में वापसी

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 234 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 100, ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 और रिंकू सिंह ने 48 रन बनाए। 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 134 रन पर सिमट गई। भारत के लिए आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट और रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।