kl rahul wicket controversy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में ओपनिंग के लिए उतरे केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे, राहुल अच्छे रंग में दिख रहे थे। उन्होंने शरीर से दूर जाती गेंदों को नहीं छेड़ा और लेंथ को समझकर बल्लेबाजी की। लेकिन, एक विवादित फैसले की वजह से उनकी पारी का अंत हो गया। अब इस पर विवाद हो रहा है। कई दिग्गजों ने अंपायरिंग और खराब तकनीक पर सवाल खड़े किए हैं।
केएल राहुल को लंच से 10 मिनट पहले आउट दिया गया। अपने दूसरे स्लैप के लिए लौटे मिचेल स्टार्क ने गेंद को थोड़ा आगे डाला था। इस पर राहुल ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले के बिल्कुल करीब से निकली और विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। इस पर ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की। लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू करने का फैसला लिया। रिव्यू में स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया। हालांकि बल्लेबाज ने शायद यह संकेत दिया कि जब गेंद बल्ले के पास से निकली थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से छूआ था।
"His pad and bat are not together at that point in time as the ball passes.
— 7Cricket (@7Cricket) November 22, 2024
"It's (bat hitting pad) after, in fact, the ball passes the edge. Does Snicko pick up the sound of the bat hitting the pad?
"We're assuming (Snicko) may be the outside edge of the bat but that may not… pic.twitter.com/hvG0AF9rdo
हालांकि, फ्रंट-ऑन रिप्ले, यह निर्धारित करने के लिए अहम होता है कि जो आवाज या स्पाइक आई है वो बल्ले या बैट-पैड संपर्क से आई थी, वो साफ नहीं हो रहा था। गेंद बल्ले से लगी है कि नहीं, ये भी साफ नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने ये मानते हुए कि गेंद बल्ले के किनारे को छूते ही एलेक्स कैरी के ग्लव्स में समाई थी, ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया और केएल राहुल को आउट दे दिया। राहुल ही नहीं, कॉ़मेंट्री कर रहे दिग्गज भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से मायूस और नाराज नजर आए।
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक ने थर्ड अंपायर के इस निर्णय पर नाराजगी जताई। कहा गया कि ब्रॉडकास्टर्स ने उस एंगल नहीं दिखाए, जिससे ये पक्के सबूत मिले कि गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई थी।
What the F@&* is this decision???? This is a joke! #BGT2025
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) November 22, 2024
If it’s not clear don’t give it out!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 22, 2024
सोशल मीडिया भी इसे लेकर बहस सी छिड़ गई।
Front on angle not available at the time of interception??? 😳
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 22, 2024
On-field umpire’s decision not-out. Was there conclusive evidence to overturn the decision? Bat hit the pad for sure…visible confirmation…then why not two spikes on the Ultra-Edge? Ridiculous umpiring from the box…
This is amazing, well done. Now please show the front on view of KL dismissal with snicko side by side please. I'll wait right here. #AUSvIND https://t.co/dN5j4AZnGn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 22, 2024
Am still trying to figure this...the claim was we have million cameras when the test match started & just when u need the other cameras they are conveniently unavailable for KL's decision..it was such a big spike for maybe a feather if there was any... surprising #justsaying
— Kartik Murali (@kartikmurali) November 22, 2024
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर से लेकर रॉबिन उथप्पा तक ने इस फैसले की जमकर आलोचना की।