BGT 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आत्मविश्वास दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 सीरीज जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की अहम भूमिका रही है। 22 नवंबर से पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। इसमें भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही करेंगे। कप्तानी से पहले बुमराह काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं।
बुमराह ने 7 क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि टीम अपने आत्मविश्वास पर भरोसा करेगी और श्रृंखला से पहले ड्रेसिंग रूम के अंदर यही मुख्य बातचीत रही है। बुमराह का मानना है कि जब ध्यान खुद पर होता है तो आप अच्छी स्थिति में होते हैं तो परिणाम अच्छा ही होता है।
For Jasprit Bumrah, self-belief is the key to success 🫡 #AUSvIND pic.twitter.com/kQVcBry1fn
— 7Cricket (@7Cricket) November 19, 2024
बुमराह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है। हम इसी पर भरोसा कर रहे हैं और हम अपनी टीम में इसी पर बातचीत कर रहे हैं। जब आप खुद पर ध्यान केंद्रित करते हैं और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आपको एक अच्छी स्थिति में रखता है और बाकी सब चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। पर्थ टेस्ट में कप्तानी मिलते ही बुमराह की भूमिका काफी बढ़ जाएगी। रोहित दूसरी बार पिता बने हैं, इसलिए वह पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बुमराह ने इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान और व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी कप्तानी की है।