IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए 16 सदस्यों की टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को जगह मिली। चयनकर्ताओं ने यश दयाल को भी टीम में शामिल किया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में टीम में दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम में लंबे समय के बाद केएल राहुल को चुना गया है। इसके साथ ही ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर की टीम से छुट्टी हो गई। ऋषभ पंत ने कार हादसे के बाद क्रिकेट में वापसी की है। वह टी20 और वनडे में अपनी शानदार वापसी कर चुके हैं। वहीं, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम घोषित
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
इसे भी पढ़ें: Pak vs ENG: पाकिस्तान बोर्ड से इंग्लैंड टीम क्यों परेशान? PCB चीफ ने दी खुशखबरी
आकाशदीप को मिला ईनाम
आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया बी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी और 9 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। लिहाजा सिलेक्टर्स ने उन्हें चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया।
इसे भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने सभी को चौंकाया, बांग्लादेश सीरीज में चयन पक्का?
कौन हैं यश दयाल
यश दयाल पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब रिंकू सिंह ने आईपीएल में उन्हें 5 छक्के लगाए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में यश दयाल ने किफायती गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी की है। दयाल के आने से टीम को बाएं हाथ के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प मिला है।