Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मुकाबले में वापसी की है। बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह इतिहास रचेंगे।
रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारत की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने टेस्ट के पहले दिन अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने कंगारूओं का हाल बेहाल हो गया। उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।
Seventeen wickets in the day!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2024
🥵#AUSvIND pic.twitter.com/OqRGjc6WE1
जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट दिग्गजों बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। दरअसल, इन तीनों महान क्रिकेटरों ने टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए 5 विकेट लिए हैं और अब इनकी लिस्ट जसप्रीत बुमराह भी शामिल होने जा रहे हैं। बुमराह पर्थ टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो सभी को उम्मीदें होंगी कि बुमराह जल्दी से अपना 5वां विकेट ले और महान क्रिकटरों की सूची में शामिल हो जाएं। टीम इंडिया भी चाहेगी कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया जाए।
India's unstoppable pace phenom Jasprit Bumrah 👊🤩#AUSvIND #WTC25 pic.twitter.com/hjQcSCqdZE
— ICC (@ICC) November 22, 2024
विदेशों में भी जलवा
भारत की तरफ से विदेश में विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह 5वें नंबर पर आ गए हैं। बुमराह अब तक विदेश में 130 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (128 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में महान कपिल देव सबसे आगे हैं। उनके नाम 215 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में विकेट लेने के मामले में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव, बुमराह से आगे हैं।