Logo
India tour of Bangladesh: टीम इंडिया अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां वो तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। यह भारत की बांग्लादेश में पहली टी20 सीरीज होगी और 2014 के बाद पहला व्हाइट बॉल टूर होगा।

India tour of bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल इंग्लैंड दौरे के बाद अगस्त में बांग्लादेश टूर पर जाएगी। जहां टीम इंडिया तीन वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज कई मायनों में खास है क्योंकि भारत की ये बांग्लादेश में पहली बायलेट्रल टी20 सीरीज होगी। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह दौरा दोनों देशों के लिए रोमांचक और अहम साबित होगा। BCB के CEO निज़ामुद्दीन चौधरी ने कहा, 'भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेंचमार्क सेट कर चुका है। बांग्लादेश और भारत के बीच हाल के सालों में मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धी रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह सीरीज़ भी रोमांच से भरपूर होगी।'

टीम इंडिया 13 अगस्त को ढाका पहुंचेगी, जिसके बाद वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी:

  • पहला वनडे – 17 अगस्त, ढाका
  • दूसरा वनडे – 20 अगस्त, ढाका
  • तीसरा वनडे – 23 अगस्त, चटगांव

तीन वनडे की सीरीज के बाद इतने ही टी20 खेले जाएंगे

  • पहला T20I – 26 अगस्त, चटगांव
  • दूसरा T20I – 29 अगस्त, ढाका
  • तीसरा T20I – 31 अगस्त, ढाका

यह दौरा T20 एशिया कप 2025 की तैयारी का हिस्सा है, जिसकी मेज़बानी भारत को करनी है। टीम इंडिया इस सीरीज़ में खिलाड़ियों के संयोजन और अंतिम ग्यारह को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। हालांकि अगस्त का महीना बांग्लादेश में पारंपरिक क्रिकेट सीज़न नहीं माना जाता, फिर भी दोनों टीमें इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। 

इससे पहले बांग्लादेश ने इस दौरान 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और 2021 में पांच T20 मुकाबले खेले थे। भारत ने भी 2014 में जून के महीने में बांग्लादेश में तीन वनडे मैच खेले थे। यानी यह उनके लिए भी नया नहीं है।

5379487