India vs Australia, 3rd test Gabba Pitch Report: पर्थ और एडिलेड में तेज गेंदबाजों के कहर के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। यहां भी क्या विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। क्या रफ्तार और उछाल का कॉकटेल देखने को मिलेगा? फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा तो गाबा के पिच क्यूरेटर ने इस पर तस्वीर साफ कर दी है। पिच क्यूरेटर ने कहा है कि गाबा की पिच में जान होगी। इसका मतलब है यहां रफ्तार का वार देखने को मिलेगा। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए तो ये खबर अच्छी होगी क्योंकि कंगारूओं का पेस अटैक शानदार लय में है और अगर विकेट से थोड़ी भी मदद मिली तो फिर भारतीय बल्लेबाजों की शामत आना तय है। क्योंकि क्यूरेटर ने साफ कह दिया है कि विकेट में उछाल होगा। 

गाबा में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी: पिच क्यूरेटर
वैसे, गाबा को ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला माना जाता है लेकिन भारत ने 2021 में यहां सेंध लगा दी थी। 1988 के बाद 2021 में ऑस्ट्रेलिय़ा गाबा में टेस्ट हारा था और भारत ने ये कारनामा किया था। पिछले समर में भी ऑस्ट्रेलिय़ा को गाबा में वेस्टइंडीज ने भी हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर  उस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। हालांकि, ये दोनों टेस्ट जनवरी के मध्य में खेले गए थे और इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मौसम के लिहाज से गर्मियों की शुरुआत में हो रहा। 

क्रिसमस से पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को फायदा
ऐसे में विकेट फ्रेश है और ऑस्ट्रेलिया के अटैक के लिहाज से सबसे मुफीद है। गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने माना कि शुरुआती सत्र में विकेट गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विकेट थोड़ा अलग हो सकता है। 

भारत ने पिछली बार गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड
डेव‍िड ने कहा कि आमतौर पर हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं ताकि विकेट में अच्छा कैरी, रफ्तार और उछाल मिल सके, जिसके लिए गाबा जाना जाता है। इस बार भी विकेट का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में क्रिसमस के बाद खेले 5 में से तीन टेस्ट गंवाए हैं जबकि क्रिसमस से पहले 61 में से केवल 7 टेस्ट गंवाए हैं। यानी क्रिसमस से पहले यहां का विकेट ऑस्ट्रेलिया को सूट करता है। 

पिछले महीने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन ही 15 विकेट गिरे थे। वहीं, बाद में बल्लेबाजों ने विकेट पर आसानी से रन भी बनाए थे। ऊपर से ब्रिसबेन का मौसम भी चिंता बढ़ाने वाला दिख रहा। मैच के पहले तीन दिन बारिश की आशंका 30 फीसदी है। अगर बारिश होती है तो फिर मैच में टॉस की अहमियत और बढ़ जाएगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो नई गेंद विपक्षी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहेगी।