Cricket News: विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने नाम दर्ज है। उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। शोएब के नाम 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है। हालांकि वह क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी रफ्तार का रिकॉर्ड कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। शोएब अख्तर ने बताया है कि कौनसा गेंदबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
शोएब अख्तर ने यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में कहा- मैं चाहता हूं कोई गेंदबाज आए और मेरा रिकॉर्ड तोड़े। मेरा रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है। अगर मैं दुनिया में घूमकर लड़के खोजकर लाऊं तो वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा- मैं 2-3 हजार लड़कों को 6 महीने की ट्रेनिंग दूं तो वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मैं 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज लाकर दे सकता हूं। अगर यह नहीं भी हुआ तो 150 किलोमीटर वाले गेंदबाज तो ला ही सकता हूं।
अख्तर ने आगे कहा- एक ही गेंद फेंकनी है.. 150 वाले मिल गए तो आईसीसी को मेरे पैर धोकर पीने चाहिए। कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मुझे लगता है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है। यदि मैं अपने समय में और भी ट्रेनिंग करता तो मैं 165 kmph की रफ्तार से आगे निकल जाता।