India Vs Bangladesh U19 Womens Asia Cup Final Highlights: भारत ने रविवार को कुआलालंपुर में खेले गए पहले महिला अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की जीत में गोंगडी त्रिशा का बड़ा हाथ रहा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में भारत की जीत का मुख्य कारण बनी गोंगडी ने अर्धशतक जमाया और निकी प्रसाद एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की।
इसके साथ ही भारत की बेटियों ने वो काम कर दिखाया, जो बेटे करने में नाकाम रहे थे। हाल ही में एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप का फाइनल भारत हार गया था। फाइनल में उसे बांग्लादेश ने ही हराया था। अब भारत की बेटियों ने बांग्लादेश की महिला टीम को हराकर उस हार का हिसाब चुकता कर लिया। बता दें कि मेंस अंडर-19 एशिया कप यूएई में खेला गया था। बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को 199 रन का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 139 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने 59 रन से मैच जीत लिया था।
टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और टीम इंडिया 7 विकेट पर 117 रन ही बना सकी, जिसमें त्रिशा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट झटके। निशिता अख्तर निशी ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुनिश्चित किया कि भारतीय बल्लेबाज हावी न हों। जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आई, तो बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फहोमिदा चोया और जुएरिया फिरदौस ने क्रमशः 18 और 22 रन बनाए, जबकि कप्तान सुमैया अख्तर सोनम यादव का शिकार बनीं, जिन्होंने परुनिका सिसोदिया के साथ दो विकेट लिए।हालांकि, आयुषी शुक्ला, जिन्होंने टूर्नामेंट सबसे अधिक विकेट के साथ खत्म किया, भारत के लिए गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3.3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।
वीजे जोशीथा ने दूसरे ओवर में ईवा को शून्य पर पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और उसने 40 गेंदों में 21 रन पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी चोटिल, क्या भारतीय कप्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे?
Under-19 Women's T20 Asia Cup squad
भारतीय महिला U19 टीम: निकी प्रसाद (सी), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस.।
बांग्लादेश महिला अंडर19 टीम: सुमैया अख्तर (सी), अफिया आशिमा एरा, एमएसटी ईवा, फहोमिदा चोया, हबीबा इस्लाम पिंकी, जुएरिया फिरदौस, फारिया अख्तर, फरजाना इस्मिन, अनीसा अख्तर सोबा, सुमैया अख्तर सुबोरना, निशिता अख्तर निशी, अरविन तानी, जन्नतुल मौआ , सादिया एक्टर, महरुन नेसा।