Logo
IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट (बॉक्सिंग डे) 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा।

India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। भारत की नजर जीत के साथ अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें जिंदा रखने पर होंगी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला उतना ही जरूरी है। 

इधर, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपन करने की जिम्मेदारी दी गई है। सीरीज के अब तक 3 टेस्ट में उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। एमसीजी में राहुल को फिर से जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी। 

भारत के टॉप स्कोरर हैं केएल राहुल
फिलहाल केएल राहुल भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्हें सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। पर्थ टेस्ट में राहुल शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए थे। राहुल चाहेंगे कि एमसीजी में शतक लगाकर अपने स्कोर को 3 अंकों तक पहुंचाया जाए। अगर राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगा दें तो वह सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरदार, जानें कैसा है मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड

राहुल के पास अलग-अलग पोजिशन में बल्लेबाजी करने की क्षमता है। सीरीज से पहले वह फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन चुनौती के सामने उनकी स्किल और निखर गई। राहुल ने 10 साल पहले 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी ऐतिहासिक MCG के मैदान पर डेब्यू किया था। राहुल मेलबर्न में एक बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुके हैं। हालांकि उस टेस्ट की 2 पारियों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वेन्यू सिडनी में राहुल साल 2015 में शतक ठोक चुके हैं। यह कंगारू धरती पर उनका एकमात्र शतक भी है।   

5379487