Reserve Day Rules Explained in Hindi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भार की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। भारत बिना एक मैच हारे हुए फाइनल में पहुंचा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था, जबकि कीवी टीम ने बाकी सभी टीमों को मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया।
आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। इतना ही नहीं, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम ने भारत को हराया था। हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना बदला पूरा किया था। अब बारी 25 साल पुराने चैंपियंस ट्रॉफी के हिसाब को बराबर करने की है।
दुबई का मौसम कैसा रहेगा?
फाइनल मुकाबले के दिन दुबई में बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन राहत की बात यह है कि बारिश के आसार बेहद कम हैं। अगर बारिश होती भी है तो रिजर्व डे रखा गया है, जिससे मैच को अगले दिन जारी रखा जा सकेगा।
क्या है रिजर्व डे का नियम?
अगर बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच प्रभावित होता है, तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। नियमों के अनुसार, 'किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 25-25 ओवर खेलने होंगे। अगर यह संभव नहीं हो पाता, तो मैच सोमवार को फिर से शुरू होगा।ट
आईसीसी के फाइनल मुकाबलों के नियमों के मुताबिक, 'अगर निर्धारित दिन पर खेल बाधित होता है, तो अंपायर अतिरिक्त समय का उपयोग करेंगे और अगर जरूरी हो तो उसी दिन नतीजा हासिल करने के लिए ओवर की संख्या को कम भी करेंगे। लेकिन अगर ये संभव नहीं होता तो बात फिर रिजर्व डे पर जाएगी और उसका इस्तेमाल होगा।'
भारतीय टीम के लिए यह फाइनल सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं है, बल्कि यह 25 साल पुराने इतिहास को बदलने और न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपनी हार का सिलसिला खत्म करने का सुनहरा अवसर भी है। भारतीय फैंस की नजरें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी होंगी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करने उतरेगी।