Ind vs nz, Champions Trophy Final 2025: आखिरकार फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट रहते हुए 49 ओवर में चेज कर लिया।
भारत की बल्लेबाजी प्रदर्शन
ऑपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शानदार आगाज किया। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली, वहीं गिल ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए। हालांकि, आज के मैच में किंग कोहली नहीं चले और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (34), हार्दिक पांड्या (18) और रविन्द्र जडेजा (9) ने शानदार खेल खेला और अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाया।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी प्रदर्शन
न्यूजीलैंक का आखिरी विकेट मिशेल सेंटनर के रूप में गिरा था, जिन्होंने 8 रन बनाए। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेरिल मिशेल (63) का विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड किया। रविन्द्र जडेजा ने टॉम लैथम (14 रन) को आउट किया। केन विलियमसन भी महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
कुलदीप यादव के खाते में दो विकेट गए। उन्होंने केन विलियमसन का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा। विलियमसन 11 रन बनाकर आउट हुए। उससे पहले, कुलदीप ने रचिन रवींद्र (37) को क्लीन बोल्ड किया था।
रचिन रवींद्र 3 जीवनदान के बाद आउट हुए। छठे ओवर में शमी ने अपनी गेंद पर उनका आसान कैच छोड़ा था। फिर 7वें ओवर में अंपायर ने वरुण की गेंद पर उन्हें कैच आउट दिया था लेकिन DRS में वो बच गए। इसी ओवर में वरुण की ही गेंद पर श्रेयस ने बाउंड्री के पास रचिन का कैच छोड़ दिया था। भारत को पहली सफलता भी वरुण ने ही दिलाई थी। वरुण ने विल यंग को आउट किया था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। चोट के कारण मैट हेनरी नहीं खेल रहे। उनकी जगह नाथन स्मिथ प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है औरगेंदबाजी भी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है।'
रोहित ने आगे कहा, 'हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड बहुत अच्छी टीम रही है, ICC टूर्नामेंट में ये टीम अच्छा खेलती है। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है।'
इससे पहले, ग्रुप मैच में दुबई में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था। भारत यहां एक भी वनडे नहीं हारा। टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। पिछली बार 2017 में भारत का खिताब जीतने का सपना पाकिस्तान ने तोड़ा था। लेकिन इस बार पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया। ऐसे में भारत के पास खिताब जीतने का मौका है। हालांकि, न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं। आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम भारत की राह का सबसे बड़ा रोड़ा साबित हुई है।
साल 2000 में जब न्यूजीलैंड ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब भारत को हराकर ही खिताब पर कब्जा किया था। ऐसे में भारत के पास 25 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका भी है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), केन विलियम्सन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।