नई दिल्ली। टीम इंडिया को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच इस टूर के दौरान पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाना है, जो पिंक-बॉल से होगा। ऐसे में अपनी तैयारियों को मजबूत करने के इरादे से भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट से पहले दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलेगी और ये मुकाबला भी डे-नाइट होगा, यानी पिंक गेंद से ही खेला जाएगा। कैनबरा में खेले जाने वाले इस वार्म अप मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री-11 के साथ होगा।
इससे भारत को फ्लड लाइट्स में खेलने की प्रैक्टिस हो जाएगी। ये अभ्यास मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में जो गैप होगा, उसी दौरान मैच को आयोजित करने का प्लान बनाया गया है। पिछली बार जब भारतीय टीम 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में तो 244 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रन पर ढेर हो गई थी। टेस्ट में वह भारत का सबसे छोटा स्कोर था। हालांकि उन्होंने उस हार से वापसी करते हुए, उस सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया था। इस बार देखना होगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से छत्तीस के आंकड़े को दूर कर पाती है या नहीं।
भारत पिंक-बॉल टेस्ट से अभ्यास मैच खेलेगा
भारत के उस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में चार मैचों की श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट था, जो कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद आयोजित किया गया था। हालांकि इस बार सीरीज पर्थ में शुरू होगी और इसमें पांच टेस्ट शामिल होंगे। कुल मिलाकर भारत ने अबतक केवल 4 डे नाइट टेस्ट खेले हैं। इसमें से सबसे हालिया 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के ख़िलाफ़ था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 12 (सभी घरेलू मैदान पर) पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। पिछले सीज़न में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उन्हें पिंक बॉल टेस्ट में आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह कंगारू टीम की पहली हार थी।
भारत को 22 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट से पहले 15 नवंबर से 18 नवंबर तक पर्थ के वाका मैदान में इंट्रा-स्क्वाड वार्म अप मैच खेलना है। भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा। इंडिया-ए टीम अक्टूबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और मैके और मेलबर्न में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
Border-Gavaskar Trophy 2024-25 Schedule
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर- पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर- ब्रिसबेन
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2025- सिडनी