Indian vs Australia Prime Minister 11 Warm Up Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 को वार्मअप मैच में 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला 2 दिन के लिए खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम ने पहले दिन की मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस मैच में भारत की तरफ से कुछ सकारात्मक पॉइंट्स सामने आए हैं। भारत की बल्लेबाजी फॉर्म में है तो दूसरी तरफ गेंदबाजी भी सही दिशा में है।  

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने प्राइम मिनिस्टर 11 को 240 रन पर ढ़ेर कर दिया। पूरी टीम 43.2 ओवर में 5 विकेट पर सिमट गई। हर्षित राणा ने सबसे 4 विकेट चटकाए। आकाश दीप ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंग्टन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला। 

यशस्वी और रेड्डी के बल्लों ने उगले रन, शुभमन गिल भी चमके
इधर, गेंदबाजों के बाद बारी भारतीय बल्लेबाजों की थी। इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को 75 रन की तेज शुरुआत दी। यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। जबकि केएल राहुल 27 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि टीम से जुड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जरूर निराश किया। रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंग्टन सुंदर ने 42-42 रन की तेज तर्रार पारियां खेली। सुंदर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।   

सैम कोन्स्टास ने ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 की तरफ से सैम कोन्स्टास ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। सैम कोन्स्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन बनाए। इसमें 14 चौके और एक छक्का जड़ा। कोन्स्टास के अलावा हनो जैकब्स ने 61 और जैक क्लेटन ने 40 रन की पारी खेली।