Pakistan Squads for south Africa tour: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 टीम घोषित कर दी। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन बड़े फैसले लिए हैं। शाहीन अफरीदी को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है। दूसरा सलमान आगा को व्हाइट बॉल टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है। इसके अलावा ओपनर सैम अय़ूब को तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद रहेंगे। वहीं, सऊद शकील को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे और टी20 टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में ही रहेगी। हालांकि, किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तानी नहीं सौंपी गई है।
अफरीदी को टेस्ट टीम में जगह नहीं
शाहीन अफरीदी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दरअसल, फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। इसके मद्देनजर ही पीसीबी ने अपने अहम पेसर को रेस्ट देने का निर्णय लिया है। हालांकि, अफरीदी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं।
🚨 Pakistan squads announced for South Africa tour 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2024
🗓️ 3️⃣ T20Is, 3️⃣ ODIs and 2️⃣ Tests from 10 December to 7 January 🏏
Read more ➡️ https://t.co/7wp7q1U7Yb#SAvPAK pic.twitter.com/3PYbvFfSpz
रिजवान व्हाइट बॉल टीम के कप्तान होंगे
बाबर आज़म को मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब और सलमान अली आगा के साथ तीनों टीमों में शामिल किया गया है, जबकि नसीम शाह को टेस्ट और वनडे के लिए चुना गया है। शाहीन शाह अफरीदी, जो इंग्लैंड के खिलाफ़ पिछले दो टेस्ट से भी चूक गए थे, को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के हिस्से के रूप में सफ़ेद गेंद के मैचों के लिए चुना गया है ताकि वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस और फ़ॉर्म में रहें।
'मुझे बता दिया गया लेकिन...' केएल राहुल ने बैटिंग पोजीशन से जुड़े सवाल पर लिए मजे
अब्बास की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी
टेस्ट टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास की भी वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त 2021 में जमैका में टेस्ट खेला था। अब्बास, जिन्होंने 25 टेस्ट में 90 विकेट लिए हैं, ने कायदे आज़म ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 31 विकेट लिए थे। नसीम शाह को भी इंग्लैंड के खिलाफ़ पिछले दो टेस्ट से चूकने के बाद चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है। 21 वर्षीय खिलाड़ी, जिन्होंने नवंबर 2019 में डेब्यू के बाद से 19 टेस्ट खेले हैं, ने एबटाबाद में चल रहे कायदे-आज़म ट्रॉफी मैच में पेशावर के खिलाफ लाहौर व्हाइट्स के लिए अब तक चार विकेट लिए हैं।
पिछले महीने श्रीलंका 'ए' के खिलाफ पाकिस्तान शाहिन्स के लिए 15 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में चौथे तेज गेंदबाज मीर हमजा हैं और फिलहाल पेशावर के लिए एबटाबाद में लाहौर व्हाइट्स के खिलाफ खेल रहे हैं। हालांकि, ऑफ स्पिनर साजिद खान इंग्लैंड के खिलाफ 19 विकेट लेने के बावजूद चयन से चूक गए। चयनकर्ताओं ने सेंचुरियन और न्यूलैंड्स की परिस्थितियों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका को ध्यान में रखते हुए नोमान अली के रूप में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर को चुना है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 20 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: दोस्त विनोद कांबली से सचिन तेंदुलकर हाथ छुड़ाकर गए! वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई?
पहली बार वनडे टीम में सुफियान को मौका
वनडे में पहली बार बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सुफियान मोकिम भी हैं, जिन्होंने दो टी20 मैचों में आठ विकेट लिए हैं, जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तीन रन देकर पांच विकेट शामिल हैं। टी20 टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को तीसरे टी20 मैच के बाद शुक्रवार, 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जबकि वनडे और टेस्ट खिलाड़ी 13 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान की पुरुष रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी भी प्री-टेस्ट सीरीज कैंप की देखरेख के लिए 13 दिसंबर को जोहान्सबर्ग पहुंचेंगे।