India's Champions trophy 2025 squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को हो गया। टीम सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के बीच लंबी मीटिंग हुई। इसके बाद ऐसा लगा कि कुछ चौंकाने वाले स्क्वॉड में नजर आ सकते हैं। हालांकि, जब टीम की घोषणा हुई तो ऐसा नजर नहीं आया। मोटे तौर पर जो संभावित नाम तैर रहे थे, वही पक्के हुए। 

रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। तीसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में रखा गया है। पिछले साल यशस्वी का टेस्ट और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्हें इसका इनाम मिला है। इसके अलावा सेलेक्शन मीटिंग में और क्या-क्या फैसले हुए और क्यों वो निर्णय लिए गए। आइए टीम सेलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातों से इसे समझते हैं। 

मोहम्मद सिराज को क्यों स्क्वॉड में नहीं मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन फीका रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से सिराज को बाहर रखने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, हम पक्के तौर पर ये नहीं कह सकते कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं। तो ऐसे में हम ये चाहते थे कि ऐसा गेंदबाज हो जो नई गेंद संभाल सके। हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह ये रोल निभाएं। सिराज नई गेंद से उतने प्रभावशील नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो टीम में नहीं हैं। लेकिन हम ऐसे खिलाड़ियों को चाहते थे, जो तय भूमिका निभा सकें। 

India's Champions Trophy 2025 Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, गिल उपकप्तान, शमी 1 साल बाद लौटे

करुण नायर को क्यों नहीं मिला मौका?
करुण नायर ने घरेलू विजय हजारे टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाया था। उन्होंने 700 से अधिक की औसत से रन कूटे। इसके बावजूद करुण को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में नहीं चुना गया। इसपर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, अगर कोई खिलाड़ी 700 से अधिक की औसत से रन बनाता है तो वो वकाई स्पेशल है। लेकिन, इस समय उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल था। इसलिए करुण को मौका नहीं मिला। 

बुमराह की फिटनेस पर क्या बोले चीफ सेलेक्टर
चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर कहा, 'हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे और फरवरी की शुरुआत में बीसीसीआई की मेडिकल टीम से उनकी फिटनेस के बारे में पता चलेगा। हर्षित राणा को इंग्लैंडके खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।' 

क्यों 4 स्पिन ऑलराउंडर्स को चुना गया?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तेज के बजाए स्पिन ऑलराउंडर ज्यादा हैं। 4 में से तीन तो स्पिन ऑलराउंडर हैं। अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को क्यों टीम में चुना गया, इस पर रोहित शर्मा ने कहा, जब आपके पास स्पिन ऑलराउंडर होते हैं तो इससे हमें थोड़ी गहराई मिलती है। दुर्भाग्य से, हमारे पास सीम ऑलराउंडर नहीं हैं। हम अपनी बल्लेबाजी की गहराई को और बढ़ाना चाहते हैं। 

गिल और अक्षर को क्यों उपकप्तान चुना गया?
शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जो टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी गई, उसके उपकप्तान अक्षर पटेल हैं। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर से गिल और अक्षर को उपकप्तान बनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम से लगातार फीडबैक आता है। आप अपने विकल्प खुले रखना चाहते हैं। बहुत से लोग टीम का नेतृत्व नहीं करते। हम हमेशा ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं जिसमें नेतृत्व के गुण हों।'

क्यों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे?
टीम सेलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने से जुड़े सवाल पर कहा, 'पिछले 6-7 सालों में हमें 45 दिन घर पर बैठने का समय नहीं मिला। अगर आप हमारे घरेलू सीजन को देखें, तो यह अक्टूबर में शुरू होता है और फरवरी-मार्च तक खत्म हो जाता। यही वह समय होता है जब भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज़्यादा खेलती है। कुछ खिलाड़ी तो तीनों फ़ॉर्मेट खेलते हैं। आपके पास शायद ही कोई समय होता है। जब आप इतना ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो आपको कुछ समय की छुट्टी की ज़रूरत होती है। 

champions trophy 2025 groups