Saim Ayub Ruled ouf of Champions Trophy: पाकिस्तान के युवा ओपनर सैम अयूब टखने की गंभीर चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। सैम को कम से कम 10 हफ्तों तक रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, जिससे वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

PCB के मुताबिक, सैम अयूब को चोट इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें MRI स्कैन, एक्स-रे और अन्य टेस्ट शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को लगी यह चोट पूरी तरह ठीक होने में 10 हफ्ते लेगी।

इंग्लैंड में करेंगे रिहैब, न्यूजीलैंड दौरा भी संशय में
PCB ने बताया कि सैम अयूब की रिकवरी सही दिशा में जा रही और वे इंग्लैंड में अपना रिहैब जारी रखेंगे। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर कोई  समयसीमा तय नहीं की गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी उपलब्धता फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करेगी। पाकिस्तान को 16 मार्च से 5 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद 8 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरू होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि साइम कब तक वापसी कर पाते हैं।

तेजी से उभरते बल्लेबाज हैं सैम
22 साल के सैम अयूब ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो वनडे शतक जड़े थे और जिम्बाब्वे में टी20 शतक भी लगाया था। उनकी गैरमौजूदगी पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि वे नई गेंद पर आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका देता है। 

वैसे, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के सलामी बैटर फखर जमान को टीम से जोड़ा है। उन्हें सैम की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है।