MI vs KKR: आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही मुंबई का इस सीजन में जीत का खाता खुल गया है। मुंबई की टीम से एक और स्टार खिलाड़ी का पदार्पण हुआ है। अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर सनसनी फैला दी है।
इससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले पर गेंदबाज पूरी तरह से खरे उतरे। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में सुनील नारायण को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दीपक चाहर ने डी कॉक और व्यंकटेश अय्यर को पवेलियन भेज दिया। अश्विनी कुमार ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को आउट करके कोलकाता की कमर तोड़ दी। कुल मिलाकर सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और कोलकाता को 17वें ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया।
जीत के हीरो रहे रिकल्टन और अश्विनी कुमार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी रही। शुरू के ओवरों में रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन रन के लिए संघर्ष करते नज़र आये। रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और एक बार विफल रहे वो मात्र 13 रन ही बना सके। इसके बाद विल जैक्स क्रीज पर आये और वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। लेकिन तब तक रिकल्टन बल्ले से रन बरसने लगे थे। सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 9 गेंद में 27 कूट डाले। मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन आसानी हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे रयान रिकल्टन जिन्होंने नाबाद 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए
इससे पहले मुंबई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने कोलकाता के खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
केकेआर की बल्लेबाजी ध्वस्त
केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली सफलता दर्ज की और अंक तालिका में अपने खाते में दो अंक जोड़े।
MI vs KKR: आंकड़ों में इंडियंस का पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में अब तक केकेआर और एमआई की टीम 34 दफा आमने-सामने हुई हैं। इसमें 23 मैच मुंबई ने जीते हैं, जबकि कोलकाता को 11 मैच में जीत मिली है। जहां तक वानखेड़े में हुए कुल मैचों की बात है, तो यहां दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं हैं, जिसमें एमआई 9-2 से आगे है। चूंकि पिछले 6 मैच पर नजर डालें, तो ये आंकड़ें मुंबई के लिए परेशान करने वाले हैं। पांच मैच में जीत हासिल करके यकीनन केकेआर के हौसले बुलंद होंगे।
MI vs KKR Cricket Score Live: प्लेइंग इलेवन
- कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
- मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर।