Logo
CSK vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 में हार से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को फाइनली जीत मिल गई। धोनी के कप्तान बनते ही टीम शानदार लय में नजर आई। नतीजा ये रहा कि लगातार 5 हार के बाद सोमवार को लखन पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

CSK vs LSG Highlights: आईपीएल 2025 में हार से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को फाइनली जीत मिल गई। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही टीम शानदार लय में नजर आई। इसका नतीजा ये रहा कि लगातार 5 हार के बाद सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी)  पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो धोनी और शिवम दुबे रहे। 

सीएसके के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है, क्योंकि टीम ने पहला मैच जीता था, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई को एक सीजन में लगातार पांच मैच हारी है। वहीं, लखनऊ की यह सात मैचों में तीसरी हार रही।

इससे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मारक्रम मात्र छह रन पर खलील अहमद का शिकार बने। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर पाए और अंशुल ने उन्हें महज आठ रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 
फिर ऋषभ पंत (63 रन) और मिचेल मार्श (30 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की।

रविंद्र जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ की रनगति पर अंकुश लगा के रखा। उन्होंने मार्श और फिर अच्छी लय में दिख रहे आयुष बदोनी (22 रन) को आउट कर दबाव बना दिया। अंत में पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने 20 ओवरों में 166/7 का स्कोर खड़ा किया।

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही। शेख रसीद (27 रन) और रचिन रविंद्र (37 रन) ने पावरप्ले में तेजी से रन जुटाए। हालांकि, दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी (9 रन) और रविंद्र जडेजा (7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। विजय शंकर (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गए।

विकेटों के गिरने के बावजूद शिवम दुबे (43 रन) ने एक छोर संभाले रखा और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मुकाबले का रुख पलट दिया। धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। उनके इस तूफानी कैमियो ने दर्शकों में रोमांच भर दिया।

सीएसके की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से रविंद्र जडेजा चमके, जिन्होंने 2 विकेट लेने के अलावा फील्डिंग में भी कमाल किया। वहीं, धोनी ने न सिर्फ मैदान पर चतुराई दिखाई, बल्कि बल्ले से टीम को संकट से निकालते हुए जिताऊ पारी खेली।

इस जीत के बाद चेन्नई ने खुद को अंक तालिका में फिर से प्रतिस्पर्धी बना लिया है। वहीं लखनऊ को इस हार से बड़ा झटका लगा है, खासकर तब, जब वह प्लेऑफ की रेस में मजबूत दिख रही थी।

LSG vs CSK Live Score

  • आयुष बडोनी के रूप में लखनऊ का चौथा विकेट गिरा, जिन्होंने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। 15 ओवर में एलएसजी का स्कोर 109/4 है।
  • लखनऊ ने तीसरे विकेट के रूप में ऑपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श को खोया, जिन्होंने 25 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौक्को की मदद से 30 रन बनाए। इससे पहले एडेन मार्करम (6) और निकोलस पूरन (8) पवेलियन लौट चुके थे। फिलहाल, 13 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 103/3 है।

सीएसके में 2 और एलएसजी में 1 बदलाव
चेन्नई ने दो बदलाव किए हैं। टीम ने अश्विन और डेवन कॉनवे को बाहर किया है। उनकी जगह जैमी ओवर्टन और शेख रशीद को टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ, लखनऊ ने एक बदलाव किए हैं। एलएसजी ने हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श को टीम में वापस जगह दी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार हार से जूझ रही है और रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। टॉप ऑर्डर की कमजोर प्रदर्शन CSK के लिए बड़ी चिंता का विषय है। वहीं, LSG कप्तान Rishabh Pant की अगुवाई में आत्मविश्वास से भरी हुई है और वह एक और जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, अवेश खान, आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, हिम्मत सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, MS धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम करन, दीपक हुड्डा।

ch ad
5379487